अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर केंद्र में मेहेर बाबा का जन्मोत्सव उत्साह से मनाया

बाबा के प्रतिमा की निकाली शोभायात्रा

* महाप्रसाद का अनेक भक्तों ने लिया लाभ
दर्यापुर/दि.25-दर्यापुर केंद्र में आज मेहेर बाबा का जन्मोत्सव बडे ही उत्साह से मनाया गया. तहसील में भव्य दिव्य अवतार मेहेर बाबा अध्यात्मिक केंद्र मेहेर बाबा नगर कार्यरत होकर इस केंद्र की ओर से अवतार मेहेरबाबा का जन्मोत्सव 19 फरवरी से मनाया जा रहा है. जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. आज प्रात: 5 बजे बाबा का जन्मोत्सव बडे ही उत्साह से मनाया गया. अवतार मेहेरबाबा आध्यात्मिक केंद्र की ओर से मेहेरबाबा का जन्मोत्सव मनाने के लिए बाबा प्रेमियों ने योग्य नियोजन किया था. मेहरबाबा के केंद्र पर आकर्षक रोषनाई की गई थी. ठीक प्रात: 5 बजे मेहेर धुन, आरती हुई. बाबा के नाम का जयघोष किया गया. इसके पश्चात शहर में मेहेर बाबा के प्रतिमा की शोभायात्रा भी निकाली गई. दोपहर मेहरबाबा केंद्र में महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बलवंत वानखडे ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मेहेर बाबा की प्रतिमा के दर्शन किए. कार्यक्रम में सभी बाबा प्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button