महाराष्ट्र
मेलघाट के विधायक केवलराम काले का मुंबई में सत्कार
राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्ण ने किया सम्मानित
* वनवासी कल्याण आश्रम का उपक्रम
मुंबई/ दि. 24– स्थानीय सह्यांद्री अतिथिगृह में वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से राज्य के नवनिर्वाचित अनुसूचित जनजाति के विधायकों के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के हस्ते मेलघाट के भाजपा विधायक केवलराम काले का सत्कार पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर किया गया. इस समय अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के सत्येन्द्र सिंह, महाराष्ट्र प्रदेश आदिवासी विकास मंत्री प्रा. डॉ. अशोक उईके , अन्य व औषधी आपूर्ति मंत्री नरहरी झिरवल व सभी विधायक तथा वनवासी कल्याण आश्रम के पदाधिकारी उपस्थित थे.