
* राज्य की 25 जिला परिषदों की सदस्य संख्या बढाई गई
मुंबई/दि.29– विगत दस वर्षों के दौरान जनसंख्या में हुई अनुमानित वृध्दि को ध्यान में रखते हुए इससे पहले राज्य की सभी महानगर पालिकाओं की सदस्य संख्या को बढाने का निर्णय लिया गया था तथा जिला परिषदों व पंचायत समितियों की सदस्य संख्या बढाने की भी बात कही गई थी, तब से जिला परिषद की गट संख्या व पंचायत समिती की गण संख्या बढाये जाने को लेकर अधिकृत घोषणा होने की प्रतीक्षा की जा रही थी, जो आज उस समय खत्म हुई. जब राज्य सरकार का शासन राजपत्र जारी करते हुए राज्य की 25 जिला परिषदों में सदस्य संख्या बढाये जाने को लेकर अधिकारिक आदेश जारी किया गया. इसके साथ ही अब अमरावती जिला परिषद की सदस्य संख्या 59 से बढकर 66 हो गई है.
राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये अध्यादेश के मुताबिक अब अमरावती जिप में 66, यवतमाल जिप में 69, बुलडाणा जिप में 68, चंद्रपुर जिप में 62, वर्धा जिप में 57, गडचिरोली जिप में 57, लातूर जिप में 66, कोल्हापुर जिप में 76, औरंगाबाद जिप में 70, जालना जिप में 63, परभणी जिप में 60, हिंगोली जिप में 57, बीड जिप में 69, नांदेड जिप में 73, उस्मानाबाद जिप में 61, रायगड जिप में 66, रत्नागिरी जिप में 62, सिंधुदूर्ग जिप में 55, नासिक जिप में 84, जलगांव जिप में 77, अहमदनगर जिप में 85, पुणे जिप में 83, सातारा जिप में 74, सांगली जिप में 68 व सोलापुर जिप में 77 सदस्य रहेंगे.