महाराष्ट्र

सुखी दंपत्ति जीवन के लिए पुरूष घर से बाहर ज्यादा रहे

गृहमंत्री वलसे पाटिल ने दी सलाह

मुंबई/ दि.23-महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटिल ने सुखी दंपत्ति जीवन के लिए अजब सलाह दी है. उन्होंने पारिवारिक कलह से बचने के लिए पुरूषों को घर से बाहर रहने को कहा है.
इन्होंने रविवार को पुणे के आंबेगांव स्थित बीडी काले महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा पुरूष जितना घर से बाहर रहते है. उतना अच्छा होता है. यह बात मैं अनुमान के आधार पर नहीं बल्कि गृह विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कह रहा हूॅ. कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन के समय सालभर तक जब पूरा परिवार घर में रहता था तो काफी झगडे बढ गये थे.विदेश में तो तलाक के मामलों में वृध्दि हो गई थी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पति और पत्नी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और मिलकर दाम्पत्य जीवन सुखी बनाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button