महाराष्ट्र

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता परियोजना जालना से शुरू

मुंबई/दि. १० – जालना की घनसावंगी तहसील में ग्रामीण मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र ेमें जागरूकता प्रशिक्षण और उपचार के लिए संवदेना परियोजना चलाई जायेगी. यह पायलट प्रोजेक्ट एमपावर संस्था की मदद से शुरू किया गया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तथा जालना के पालकमंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इस परियोजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण इलाको में लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार और जनजागृति पर जोर दिया जाएगा.
टोपे ने कहा कि बदली जीवनशैली और प्रतिस्पर्धा के युग में मानसिक स्वास्थ्य की समस्या गहराती जा रही है. कोरोना के कारण भी समस्या बढी है. शहरी इलाको में इस बारे में जागरूकता नजर आती है. लेकिन ग्रामीण इलाको में इसकी खासी जरूरत है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ३४ जिले में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वहीं एमपावर संस्था की अध्यक्षा नीरजा बिरला ने कहा कि संस्था के माध्यम से ग्रामीण इलाको में जनजागृति उपक्रम स्वास्थ्य मशीनी क्षमता को मजबूत करने विशेषज्ञों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जालना में परियोजना सफल होने पर पूरे राज्य में इसको लागू करने का लक्ष्य है. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. साधना तायडे, जालना जिला शल्य चिकित्सक डॉ. अर्चना भोसले आदि की मौजूदगी रही.

Related Articles

Back to top button