मुंबई/दि.25 – उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुकव्रार को कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम का राज्य सरकार में विलय संभव नहीं है. एसटी कर्मचारी यह बात अपने दिमाग से निकाल दें कि कभी उनका विलीनीकरण हो जायेगा. विधानसभा में नियम 293 के तहत विपक्ष के प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पवार ने यह बात कही. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल विलीनीकरण के मामले में गेंद हाईकोर्ट के पाले में है. लेकिन जिस तरह कडा रूख अपनाकर मुंबई के मिल मजदूरों का बहुत नुकसान हुआ और वे कहीं के नहीं रहे वैसा नुकसान हम एसटी कर्मचारियों का नही होने देंगे. उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि वेतन भत्ते की मांग राज्य सरकार ने मान ली है. राज्य परिवहन कर्मचारियों का वेतन कम से कम 5 हजार रूपये बढ़ाया गया है. .कर्मचारियों का वेतन अब आसपास के राज्यों के राज्य परिवहन के कर्मचारियों के बराबर या उससे ज्यादा हो गया है. 10 तारीख तक वेतन दिए जाने का भी वादा किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके चलते एसटी की दर बढानी होगी.