मुंबई/दि.22 – राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कहा है कि उद्योगों को औद्योगिक बिजली किफायती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए एमआईडीसी को बिजली वितरण लाइसेंस का अधिकार देने की योजना है. इससे एमआईडसी देश में सस्ती दर पर विद्युत उत्पादक कंपनियों से बिजली खरीदकर उसको अपने उद्योगों को किफायती कीमत पर उपलब्ध करा सकेगी.
उद्योग मंत्री देसाई ने कहा है कि राज्य में सबसे पहले यह सुविधा औरंगाबाद के ऑरिक सिटी जैसे ग्रीन फील्ड परियोजना के उद्योगों को उपलब्ध कराई जाएगी. मंगलवार को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वाणिज्य उत्सव परिषद का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बलदेव सिंह ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे का लिखित संदेश पढा. अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि परिषद के जरिये उद्योगों के लिए नए सुझावों का स्वागत किया जाएगा. मंत्री देसाई ने कहा कि निवशकों की शिकायत रहती है कि दूसरे राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र की औद्योगिक बिजली काफी महंगी है.