महाराष्ट्र

मिलिंदकुमार सावले भंडारा जिप के मुख्य सीईओ

9 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

मुंबई /दि.19– राज्य सरकार ने मंगलवार 18 फरवरी को 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये है. आदिवासी विकास महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक लीना बनसोड का तबादला आदिवासी आयुक्त नासिक पद पर किया गया है. जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे मिलिंदकुमार सावले भंडारा जिला परिषद के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहेंगे.
गडचिरोली में सहायक जिलाधिकारी व आदिवासी प्रकल्प अधिकारी रहे राहुलकुमार मीना यह लातूर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहेंगे. डॉ. विजय सूर्यवंशी यह कोंकण विभाग के नये राजस्व आयुक्त रहेंगे. अब तक वे उत्पादन शुल्क आयुक्त थे और इस पद पर डॉ. राजेश देशमुख का तबादला किया गया है. नाशिक में आदिवासी आयुक्त रही नयना गुंडे का तबादला महिला व बालकल्याण आयुक्त पद पर पुणे किया गया है. सर्व शिक्षा अभियान प्रकल्प संचालक विमला आर. का तबादला दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में निवासी आयुक्त और सचिव पद पर किया गया. अहिल्या नगर के जिलाधिकारी सिद्धराम सालीमठ का तबादला शक्कर आयुक्त पुणे पद पर किया गया है. धाराशिव के जिलाधिकारी डॉ. सचिन ओंबासे को सोलापुर निगमायुक्त पद पर भेजा गया है.

Back to top button