अमरावतीमहाराष्ट्र
मंत्री आकाश पुंडकर का दर्यापुर में भव्य स्वागत
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4-copy-46.jpg?x10455)
दर्यापुर/दि.10-कामगार मंत्री आकाश पुंडकर का दर्यापुर में आगमन होने पर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रोशन कट्यारमल ने भव्य स्वागत किया. दर्यापुर के बस स्टँड-शिवाजी महाराज चौक में मंत्री पुंडकर का भव्य स्वागत व सत्कार किया गया. इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस समय बांधकाम कामगार संघटन की दर्यापुर शाखा की ओर से मंत्री आकाश पुंडकर को ज्ञापन दिया गया.