मंत्री भुसे ने दिया विधायक थोरवे को धक्का
विधानमंडल लॉबी में भिडे शिंदे सेना के विधायक
मुंबई/ दि. 1- विधानमंडल के विशेष बजट सत्र के अंतिम दिन सत्तारूढ शिवसेना शिंदे गट के मंत्री और विधायक किसी बात को लेकर आपस में उलझ गये. खबर है कि मंत्री दादा भुसे ने कर्जत के विधायक महेंद्र थोरवे को लॉबी में धक्का दे दिया. दोनों के बीच झगडा बढ गया था. जिसे देख मंत्री शंभूराजे देसाई और भरत सेठ गोगावले को दौडकर बीच बचाव करना पडा. बताते हैं कि अपने निर्वाचन क्षेत्र के कुछ काम के बारे में थोरवे ने आचार संहिता से पहले वह काम करवाने के लिए मंत्री दादा भुसे को अनुरोध किया. थोरवे के कहने का लहजा तल्ख रहा. जिससे भुसे का पारा चढ गया. दोनों आपस में उलझ गये.
* शिंदे ने कुछ कहने से किया इंकार
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस विषय पर मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देना टाल दिया. नियोजित कार्यक्रम रहने से वे कुछ न बोलते हुए निकल गये. अधिवेशन के बारे में पूछने के लिए कहा.
* आव्हाड ने की आलोचना
राकांपा शरद पवार गट के नेता जीतेंद्र आव्हाड ने आलोचना करते हुए कहा कि टेंडर पध्दति में विधायक थोरवे के टेंडर जारी नहीं हुए होंगे. इसी का यह झगडा है. उन्होंने कहा कि इनकी संस्कृति भी ऐसी ही है.