मंत्री दादा भुसे के बेटे की कार पर हमला
नाशिक /दि.21– राज्य की महायुति सरकार में मंत्री रहने वाले दादा भुसे के बेटे आविष्कार भुसे की कार पर दो वाहनों में सवार होकर आये हमलावरों द्वारा हमला किये जाने की घटना गुरुवार को तडके घटित हुई. इस संदर्भ में 4 संदेहितों को हिरासत में लिया गया. सौभाग्य से इस घटना में आविष्कार भुसे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
पता चला है कि, आविष्कार भुसे अपने दोस्त धीरज पवार के साथ अपनी कार में सवार होकर दाभाडी रोड स्थित चिंतामणी गणेश मंदिर से दर्शन करने के बाद वापिस लौट रहे थे, तभी बोलेरो व स्विफ्ट कार में सवार होकर आये कुछ युवकों ने भुसे की कार का पिछा करना शुरु किया. इसमें से एक कार ने भुसे की कार को टक्कर मारी. वहीं दूसरे वाहन में सवार युवकों ने लोहे की रॉड से भुसे की कार के बोनट पर मारना शुरु किया. इसी समय पीछे से आर रही कार रोड डिवाइडर से भी जा टकराई. पश्चात आविष्कार भुसे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने 4 युवकों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया.