महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मंत्री एकनाथ शिंदे को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी

गडचिरोली में मारे गये नक्सलियों की मौत का बदला लेने की बात कही

* ठाणे के साथ ही गडचिरोली के भी पालकमंत्री है शिंदे

मुंबई/दि.29- राज्य के सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री तथा ठाणे व गडचिरोली जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे को नक्सलवादियों की भामरागड एरिया कमेटी ने जान से मारने की धमकी दी है. शिंदे को भेजे गये धमकीवाले पत्र में कहा गया है कि, पुलिस द्वारा गडचिरोली में कई नक्सलवादियों को मारा गया है. जिनकी मौत का बदला गडचिरोली के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे को मारकर लिया जायेगा. इस पत्र की जानकारी सामने आते ही राज्य में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त हो गया है. साथ ही ठाणे अपराध अन्वेषण विभाग द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
मंत्री एकनाथ शिंदे को भामरागढ एरिया कमेटी के नाम से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि, तुम गडचिरोली में काफी विकास कर रहे हो, लेकिन इससे हमारे लिये काफी समस्याएं पैदा हो रही है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में कई नक्सलवादी भी मारे गये है. जिसका जल्द ही निश्चित तौर पर बदला लिया जायेगा. यह धमकीभरा पत्र करीब आठ दिन पहले शिंदे के लुईसवाडी परिसर स्थित निवास पर पहुंचा. जिसकी जानकारी मिलते ही गडचिरोली पुलिस व ठाणे अपराध शाखा द्वारा मामले की जांच शुरू की गई. वहीं ऐसा ही एक धमकीवाला पत्र मंत्री एकनाथ शिंदे के मुंबई स्थित सरकारी बंगले पर भी भेजा गया था. जिसके संदर्भ में मुंबई पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. वहीं इस बारे में मंत्री एकनाथ शिंदे ने फिलहाल कोई भी प्रतिक्रिया देने से इन्कार कर दिया है.

Back to top button