मुंबई /दि.7– प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटिल की प्रदेश सरकार के वित्त विभाग के खिलाफ नाराजगी सामने आई है. राज्य में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पास वित्त विभाग की जिम्मेदारी है. शुक्रवार को जलगांव के एक कार्यक्रम में पाटिल ने कहा कि, महाराष्ट्र में वित्त विभाग जैसा कोई नालायक विभाग नहीं है. मुझे यह कहना नहीं चाहिए फिर भी मै यह बात कह रहा हूं. क्योंकि, मैने जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग की एक फाइल को दस बार वित्त विभाग के पास भेजा. लेकिन वित्त विभाग ने फाइल को लौटा दिया. हर बार वित्त विभाग फाइल पर नेगेटिव नोट लिखकर भेज देता. लेकिन मैने भी आखिर तक वित्त विभाग का पीछा नहीं छोडा. पाटिल के इस बयान पर राकांपा (अजीत पवार) के विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि, जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री सीधे वित्त विभाग पर सवाल उठा रहे है. इसलिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पाटिल की टिप्पणी पर जवाब देना चाहिए.