महाराष्ट्र

… तो मैं भाजपा में चला जाउंगा

  • राज्यमंत्री बच्चु कडू ने फिर दोहरायी अपनी बात

  • कृषि कानून में दो पंक्तियों के बदलाव की दोबारा मांग उठायी

अहमदनगर/दि.13 – सरकार ने 50 प्रतिशत लाभ ग्राह्य मानकर कृषि उपज का गारंटी मूल्य निकालना चाहिए और उसी दाम पर कृषि उपज को खरीदने की गारंटी लेनी चाहिए. यदि कृषि विधेयक में संशोधन करते हुए इन दो बातोें को जोड दिया जाये, तो मैं भाजपा में चला जाउंगा और आजीवन भाजपा की सेवा करूंगा. इस आशय का वक्तव्य राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा किया गया है.
यहां पर अपने जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे राज्यमंत्री बच्चु कडू ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही है. उल्लेखनीय है कि, राज्यमंत्री बच्चु कडू कृषि कानूनों में संशोधन करने की मांग को लेकर इससे पहले भी एक बार यह बात कह चुके है, जिसे उन्होंने अहमदनगर में दोबारा दोहराया है. इस समय बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बात करते हुए राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, राजनीति में ऐसा काम ज्यादा चलता रहता है. यहां कभी किसी की हवा तेज रहती है और कभी मंद भी रहती है. वैसे भी बिहार में भाजपा को अपेक्षित जीत हासिल नहीं हुई है. राज्यमंत्री कडू के मुताबिक बिहार के नतीजों का महाराष्ट्र की सरकार पर कोई परिणाम नहीं पडनेवाला, बल्कि ये नतीजे केंद्र सरकार को अवश्य प्रभावित करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में व्यूह रचना तैयार की गई थी और फडणवीस की रणनीतियों की वजह से ही बिहार में भाजपा को जीत मिली. ऐसा भाजपा की ओर से कहा जा रहा है. इसके संदर्भ में राज्यमंत्री बच्चु कडू से पूछे जाने पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि, देवेंद्र फडणवीस अब देश के अगले प्रधानमंत्री बननेवाले है, जिसकी वजह से वे बिहार जीतकर आये है.

Related Articles

Back to top button