राज्यमंत्री कडू प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री को लिखेंगे पत्र
श्रमिक शिक्षा और विकास बोर्ड के स्थानांतरण से राज्य सरकार नाराज
मुंबई/दि.14 – केंद्र सरकार के नागपुर स्थित दत्तोपंत ठेगडी श्रमिक शिक्षा और विकास बोर्ड (डीटीएनबीडब्ल्यूईडी) को तत्काल प्रभाव से दिल्ली स्थानांतरित करने के फैसले पर प्रदेश की महाविकास आघाडी सरकार ने नाराजगी जताई है. सोमवार को प्रदेश के श्रम राज्य मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आखिर केंद्र सरकार ने यह फैसला क्यों किया है? मैं इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितीन गडकरी को पत्र लिखूंगा और उन्होंने आगे कहा कि विदर्भ में केंद्र सरकार के कार्यालयों की आवश्यकता है. जबकि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि महाराष्ट्र के कार्यालयों को दिल्ली और गुजरात में स्थानांतरित करना केंद्र सरकार की एक नीति बन चुकी हेै. इसके पहले भी केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के कई कार्यालयों को दिल्ली और दूसरे प्रदेशों में स्थानांतरित किया है.