महाराष्ट्र

मंत्री शिंदे की सुरक्षा बढ़ाई गई

नक्सलियों ने दी है परिवार सहित जान से मार डालने की धमकी

मुंबई/दि.12 – महाराष्ट्र के नगर विकास मंत्री तथा गड़चिरोली के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे की सुरक्षा बढ़ाई गई है. गृह राज्यमंत्री (ग्रामीण) शंभूराज देसाई से संबंधित अधिकारियों को शिंदे की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
गड़चिरोली जिले में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद शिंदे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी. शुक्रवार को मंत्रालय में देसार्ई ने धमकी के संबंध में की गई कार्यवाही को लेकर समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि शिंदे और उनके परिवार के सदस्यों को जान का खतरा न हो. उन्हें ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये.
बैठक में गृह विभाग के प्रधान सचिव (विशेष) संजय सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व व्यवस्था) राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नियोजन) संजय कुमार वर्मा, विशेष पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) सुहास वारके सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button