मंत्रियों को अब तक नहीं मिला बंगला

मुंबई/दि.15– महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार को राज्य में स्थापित हुए 4 4 महीने महीने से से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन उनके 9 मंत्रियों को अब तक सरकारी बंगला नहीं मिला है. जिन मंत्रियों को बंगला नहीं मिल पाया है उनमें चार मंत्री शिंदे गुट, तीन मंत्री राकांपा (अजित) और दो मंत्री भाजपा के हैं. यहां तक कि खुद मुख्यमंत्री फडणवीस भी अभी अपने पुराने बंगले सागर में ही रह रहे हैं. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास वर्षा को काफी समय पहले ही खाली खाली कर दिया था. सूत्रों का कहना है कि कुछ मंत्रियों के बंगलों में निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए वह राज्य सरकार द्वारा अलॉट किए गए फ्लैट से ही कामकाज कर रहे हैं.
पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार में छह कैबिनेट मंत्री भरत गोगावले, प्रकाश आबिटकर, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, माणिकराव कोकाटे और आशीष शेलार को अब तक बंगला नहीं मिला है. जबकि राज्य मंत्री इंद्रनील नाईक, मकरंद आबा पाटील और मेघना बोर्डीकर भी बंगले की लाइन में लगी हुई हैं. फिलहाल सभी 9 मंत्री राज्य सरकार द्वारा अलॉट किए गए फ्लैट से ही कामकाज कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री भरत गोगावले के एक करीबी नेता ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की ओर से उन्हें जानकारी दी गई है कि उन्हें जिस बंगले का आवंटन किया जाएगा, उसका निर्माण कार्य जारी है. इसकी वजह से मंत्री गोगावले को बंगला अलॉट नहीं हुआ है. यहां तक की परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक भी हर रोज मंत्रालय अपने ठाणे निवास स्थान से ही पहुंच रहे हैं. भाजपा के मंत्री आशीष शेलार को पीडब्ल्यूडी ने बंगला तो अलॉट कर दिया है लेकिन उसमें निर्माण कार्य चल रहा है. शेलार भी मंत्रालय के अलावा अपने फ्लैट में ही बैठकर जरूरी कामकाज निपटा रहे हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ मंत्रियों को छोड़कर सभी मंत्रियों को बंगले अलॉट हो गए हैं, लेकिन कुछ का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से अभी तक उन्हें अधिकृत रूप से बंगला नहीं सौंपा गया है
* सीएम फडणवीस भी अभी तक वर्षा बंगले नहीं हुए हैं शिफ्ट
कुछ दिनों पहले शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने फडणवीस पर आरोप लगाया था कि वह जादू टोना की वजह से मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास स्थान वर्षा में नहीं जा रहे हैं. राऊत ने कहा था पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वर्षा बंगले में भैंसे के सींग गाड़ दिए हैं, यही कारण है वे वर्षों में नहीं जा रहे हैं. इसको लेकर मीडिया में भी काफी बवाल हुआ था. खुद मुख्यमंत्री फडणवीस ने सफाई देते हुए कहा था कि उनकी बेटी दिविजा का बोर्ड का एग्जाम चल रहा है, जिसके चलते वह वर्षा बंगले में शिफ्ट नहीं हो सकते. उन्होंने कहा था कि वह अप्रैल के आखिर में मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास स्थान में शिफ्ट हो जाएंगे. फिलहाल फडणवीस सागर बंगले में रह रहे हैं.