
अचलपुर /दि.29 – चोरी पकडवाने के कारण गिरोह के सदस्यों ने बदला निकालने के लिए चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में एक नाबालिग युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. यह घटना अचलपुर के बाजार समिति चौराहे पर 27 मार्च की रात 8 बजे के दौरान घटित हुई. जख्मी युवक नाबालिग का नाम सर्वेश प्रमोद बोडखे (17) है.
जानकारी के मुताबिक अचलपुर तहसील के धोतरखेडा ग्राम निवासी और कक्षा 11 वीं में पढने वाले सम्यक सोहम मेश्राम ने अचलपुर थाना में दर्ज की शिकायत के मुताबिक उसके घर के आगे बंद दालमिल में 4 युवक घुसे रहने की जानकारी परिसर के रवि गायकवाड ने गौरव जैन व महावीर जैन नामक मिल संचालक को दी. जब जैनबंधु घटनास्थल पर पहुंच, तब सम्यक भी उनके साथ भीतर गया. चोरी करने वाले युवकों में से 16 वर्षीय नाबालिग युवक सहित एक अन्य को भीतर और मिल के बाहर दूसरे को पकड लिया गया. उन्होंने 26 मार्च को दो ड्रम और एक टीन चुरा लिया था और स्टार्टर चुराकर ले जा रहे थे. मिल संचालक गौरव जैन ने इन तीनों को उनके माता-पिता को बुलाकर उनके हवाले कर दिया. 27 मार्च को सुबह 8 बजे के दौरान सम्यक को भुरा नामक युवक ने कॉल किया और उपज मंडी परिसर में मिलने बुलाया. संदेह होेन पर वह पीयूष मेश्राम, सर्वेश और धवल गुजर के साथ दुपहिया वाहन पर गया. उस समय तीन दुपहिया पर चोरी प्रकरण के नाबालिग सहित अभिषेक रायबोले, अभिजीत शेवता, अंश पाचपाल व एक नाबालिग ऐसे पांच लोग वहां मौजूद थे. उन्होंने सम्यक के साथ लाथों घुसों से मारपीट की. सर्वेश बचाने का प्रयास कर रहा था, तब उसे मोबाइल पर कॉल आये. वह रिसिव कर रहा था, तब अभिजीत शेवता ने उसकी पीठ पर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया. इस प्रकरण में अचलपुर पुलिस ने हत्या का प्रयास व जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है. इस घटना से खलबली मच गई है.