अकोलामहाराष्ट्र

नाबालिग युवती पर दुराचार बच्चे को दिया जन्म

शादी करने से इंकार करने वाले युवक पर मामला दर्ज

अकोला /दि.25– एक नाबालिग युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसका लैंगिक शोषण किया. इसके चलते उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया. हालत नाजूक रहने से बच्चे की मृत्यु हो गई. साथ ही नराधम युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. आखिरकार पीडित ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. अकोट फैल पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी फरार बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक शुभम कैलास खवले नामक युवक ने एक नाबालिग युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन देकर उसका बार-बार लैंगिक शोषण किया. इस घटना की जानकारी पीडिता के परिजनों को मिलते ही उनके पैरो तले जमीन खिसक गई. पीडिता के परिजनों ने शुभम से पूछताछ की. तब उसने बताया कि, वह युवती से प्यार करता है और शादी भी करेगा. इस प्रकरण में पीडिता गर्भवती हो गई और उसने 21 अप्रैल 2025 को एक गांव के रिश्तेदार के यहां बेटे को जन्म दिया. बच्चे की हालत नाजूक रहने से उसकी मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में पीडित युवती ने अकोट फैल थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. आरोपी यह नाबालिग पीडिता का 15 जून 2023 से शारीरिक शोषण करता रहने की बात भी शिकायत में दर्ज की है. पुलिस फरार आरोपीे शुभम की तलाश कर रही है.

Back to top button