नाबालिग युवती पर अत्याचार, संतप्त भीड का पुलिस स्टेशन पर पथराव
आगजनी के बाद पुलिस का लाठीचार्ज

* चिमूर शहर के इंदीरा नगर की घटना
चंद्रपुर /दि.15– क्रांतिभूमि चिमूर शहर के इंदीरा नगर (बेघर बस्ती) में रहने वाली दो नाबालिग युवती पर उसी वार्ड में रहने वाले दो विशेष समुदाय के आरोपी द्वारा अत्याचार किये जाने की सनसनीखेज घटना घटित हुई. इस कारण नागरिकों में तीव्र रोष निर्माण हो गया. आरोपियों को अपने कब्जे में लेने की मांग संतप्त नागरिकों ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया और भारी पथराव करने से सोमवार की रात चिमूर में तनाव निर्माण हो गया. इस अवसर पर पुलिस ने हलका लाठीचार्ज किया. इसमें एक होमगार्ड और अन्य कुछ लोग घायल हो गये. एक की हालत चिंताजनक रहने से उसे नागपुर रेफर किया गया है. इस अवसर पर संतप्त नागरिकों ने टायर और अन्य साहित्य को आग लगा दी.
चिमूर तहसील स्तर पर सितंबर माह में दो नाबालिग युवतियों पर अत्याचार किये जाने की घटना सोमवार की रात 9.30 बजे के दौरान उजागर हुई. पश्चात पीडित युवती की मां द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी रशीद रुस्तम शेख और नसीर वजीर शेख को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पीडित नाबालिग युवती चिमूर शहर के बेघर बस्ती में रहने वाली है. पीडित युवती के माता-पिता मजदूरी कर परिवार का पेट भरते है. दोनों पीडित युवती एक-दूसरे के पडोसी और सहेली भी है. उसी वार्ड में रहने वाले रशीद रुस्तम शेख (नडेवाला) ने पहचान का लाभ उठाते हुए पीडिता को प्रलोभन देकर घर बुलाया और दोनों पर अत्याचार किया. दूसरे दिन दूसरा आरोपी नसीर वजीर शेख (गोलेवाडा) ने भी प्रलोभन देकर घर बुलाया और अत्याचार किया. यह घटनाक्रम दोनों नाबालिगों पर सितंबर माह से शुरु रहने का आरोप पीडिता की मां ने पुलिस में दर्ज की शिकायत में किया है. पुलिस में शिकायत दर्ज होते ही संतप्त भी पुलिस स्टेशन में जमा हो गई. इस अवसर पर आरोपियों पर कब्जे में देने की मांग नागरिकों ने की. साथ ही पुलिस स्टेशन के सामने अपना रोष व्यक्त किया. चिमूर पुलिस ने देर रात को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन चिमूर पहुंच गये. इस दौरान संतप्त भीड ने टायर जलाये और जोरदार प्रदर्शन किया. इस कारण पुलिस ने भीड को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. इसमें होमगार्ड और अन्य कुछ लोग घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर है.