महाराष्ट्रयवतमाल

नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप

यवतमाल जिले के वणी तहसील की घटना

यवतमाल/दि. 21– नराधम युवको ने एक 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर उस पर सामूहिक बलात्कार किया रहने की घटना सोमवार को वणी ग्राम में घटी. नराधमो द्वारा किए गए इस कृत्य के कारण पीडिता काफी भयभीत हो गई है. युवको के अत्याचार की शिकार हुई पीडिता ने संभलते हुए बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज की. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने उसे गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शंकर उर्फ राकेश नामदेव भोस्कर (24), राहुल राकेश यादव (25) और शंकर यादव (28) है.
जानकारी के मुताबिक राजूर (कॉ.) ग्राम निवासी तीनों युवको ने एक चायनीज दुकान पर काम करनेवाली 16 वर्षीय नाबालिग का रात के समय ऑटोरिक्शा से अपहरण किया. उसे वणी से घुग्गुस मार्ग के निर्जन स्थल पर ले जाया गया. वहां तीनों ने उस पर सामूहिक बलात्कार किया. पश्चात उसे तिलक चौक लाकर छोड दिया. युवको के इस कृत्य से पीडिता काफी भयभीत हो गई. उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था. बाद में किसी तरह संभलते हुए पुलिस स्टेशन तक जाने का साहस किया. पुलिस के पास पहुंचकर आपबिती कथन की. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए कुछ ही घंटो में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button