
* मेहकर में शालेय छात्रा के साथ घात
बुलढाणा /दि.18– जिले के मेहकर में 15 वर्ष की शालेय छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर उसका अपहरण किया और होटल में ले जाकर उससे अत्याचार किया गया. पुलिस में शिकायत दर्ज होते ही जिले में खलबली मची है. वहीं लोग आपस में एक बार फिर चर्चा कर रहे हैं कि, शालेय छात्राओं को घर से स्कूल जाने तक सुरक्षा का प्रशिक्षण देना कितना आवश्यक हो गया है.
16 जनवरी की घटना है. सुबह 11.30 बजे छात्रा स्कूल जा रही थी. जब आरोपी मोहन उर्फ राज चव्हाण (20, खंडाली देवी) वहां आया. उसने पीडिता के मित्र ओम पल्हाड की सहायता से छात्रा को जबरन बाइक से होटल निवांत ले गया. वहां छात्रा से रेप किया. पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. डीवायएसपी प्रदीप पाटिल आगे जांच कर रहे है.