नाबालिग छात्रा ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या
बुलढाणा/दि.12– स्थानीय चैतन्यवाडी में 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्रा का नाम कोमल संदीप सुसर बताया गया है. यह घटना कल 10 जुलाई को उजागर हुई.
जानकारी के मुताबिक बुलढाणा तहसील के शिरपुर में रहने वाली कोमल सुसर बुलढाणा शहर स्थित एडेड विद्यालय में पढती है. कोमल के पिता संदीप सुसर गांव मेें खेतीबाडी करते है. परंतु बेटी की पढाई लिखाई के लिए कोमल के माता-पिता भी बुलढाणा शहर की चैतन्यवाडी में किराए का कमरा लेकर रहते है. वहीं कोमल का बडा भाई संभाजी नगर में इंजिनियरिंग की पढाई कर रहा है. कोमल ने अच्छे मार्क्स मिलने हेतु एक कोचिंग क्लास में ट्यूशन भी लगाई थी. परंतु कोचिंग क्लास द्वारा ली गई टेस्ट में कोमल को कम मार्क्स मिले, जिसकी जानकारी ट्यूशन क्लास की ओर से उसके माता-पिता को दी गई. जिसे लेकर कोमल के माता-पिता ने थोडा गुस्सा भी जाहीर किया. परंतु यह गुस्सा कोमल को सहन नहीं हुआ और उसने 10 जुलाई की सुबह थोडा जल्दी उठकर अपने घर के सामने रहने वाले कुएं में छलांग लगा ली. उधर जब सुबह 6 बजे के आसपास कोमल की मां नींद से जागी, तो उन्होंने कोमल को घर में नहीं पाकर उसकी खोजबीन करनी शुरु की. जिसके तहत आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ करने के साथ ही परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज भी खंगाले गये. परंतु उसके बावजूद भी कोमल का पता नहीं चला, तो एक व्यक्ति ने कुएं में गोता लगाकर खोजबीन की. जिसके बाद अग्निशमन वाहन को बुलाकर कुएं में गल डाला गया और इस गल में फंसकर कोमल का शव कुएं के पानी से बाहर निकला. इस घटना के चलते चैतन्यवाडी परिसर सहित बुलढाणा शहर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
*************