महाराष्ट्र

मिर्झा, चव्हाण, सुदामे, और नाईक बने वरिष्ठ अधिवक्ता

हाईकोर्ट ने दिया दर्जा

मुंबई/दि.3-मुंबई उच्च न्यायालय ने 28 वकिलों को वरिष्ठ वकील के रूप मे ंनियुक्त किया है. इसमें चार महिला वकिलों का समावेश है. 18 जुलाई से उन्हें दिया गया पदनाम लागू होने की बात हाई कोर्ट क ेपरिपत्रक में कही गई है. इसमें एड.फिरदौस मिर्झा, सरकारी वकील देवेंद्र चव्हाण, एड.मोहन सुदामे और अक्षय नाईक का भी समावेश है. नियुक्त वरिष्ठ वकिलों में एड.मंजुला राव, अब्दुल माजिद मेनन, सीमा सरनाईक, हर्षद वसंतराव निंबालकर, दिलीप निवृत्ति पाटिल, क्लियोफाटो गॅरेट आल्मेडा कौटिन्हो, सुदीप पासबोला, रोहन शहा, रवींद्रनाथ शेट्टी, प्रशांत चव्हाण, नीता कर्णिक, कार्लोस अल्वारेस फरेरा, नॉर्मा अल्वारेस, संदेश पडियार, झरीर भरूचा, प्रशांत रमाकांतराव कातनेश्वरकर, सुबोध देसाई, देवीदास पंगम, विनय सोनपाल, सुरेल शहा, सायरस अर्देशिर, नौशाद इंजीनियर, गौतम अनखड और सीमिल पुरोहित इन वकिलों की नियुक्ति हुई है.

Related Articles

Back to top button