महाराष्ट्र

उधारी के पैसे लौटाने के नाम पर दुराचार

पीडित महिला को 2.58 लाख रुपए का लगाया चुना

* वाशिम से आरोपी युवक गिरफ्तार
आर्वी /दि.22– जान पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने एक महिला से समय-समय पर 2 लाख 58 हजार 900 रुपए उधार ले लिए, इसके बाद पैसे वापस देने के बहाने से बुलाकर अमरावती के एक लॉज में समय-समय पर शारीरिक संबंध भी बनाए, इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी को वाशिम से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अक्षय सुभाष माळोदे (33, हतगांव, नांदेड़) है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी अक्षय ने पहले पीड़िता के साथ जान-पहचान कर उसका विश्वास अर्जित किया. इसके बाद अलग-अलग कारण बताकर महिला से उधार पैसे भी मांगे. धीरे-धीरे आरोपी ने महिला से 2 लाख 58 हजार 900 रुपए उधार ले लिए, जब पीड़िता ने यह पैसे वापस मांगे, तो अक्षय ने महिला को पैसे लेने के लिए अमरावती बुलाया. महिला जब अमरावती पहुंची तो लॉज पर पैसे देता हूं कहकर अक्षय महिला को लेकर लॉज पर पहुंचा और वहां पर महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. महिला ने पैसे नहीं मिलने के कारण इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की तो अक्षय की हिम्मत बढ़ गई और उसने महिला की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसे ब्लैकमेल कर कई बार उसका यौन शोषण किया. आखिरकार इससे परेशान होकर महिला ने 30 जनवरी को पुलिस के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करवाई.
शिकायत प्राप्त होते ही वर्धा के जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी देवराव खंडेराव के मार्गदर्शन में थानेदार सतीश डेहनकर ने स्थानीय अपराध शाखा के साथ मिलकर इस मामले की जांच शुरू की. इसके बाद गोपनीय सूचना के आधार पर शनिवार, 15 जनवरी को आरोपी अक्षय को पुलिस के दल ने वाशिम से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार करने वालो में पुलिस उपनिरीक्षक सर्वेश बेलसरे, पुलिस हवलदार दिगांबर रूईकर, सागर कवडे, प्रवीण सदावर्ते, निलेश करडे, स्वप्निल निकुरे, सायबर सेल वर्धा के अक्षय राऊत, अनूप कावले का समावेश था. आरोपी अक्षय मालोदे के खिलाफ बीएनएस की धारा 376, 376 (2) (एन) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

Back to top button