महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में भर्ती

फोटो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई/दि.2- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें मिथुन चक्रवर्ती एक अस्पताल में भरती दिखाई दे रहे है. ऐसे में ‘मिथुन दा’ के प्रशंसकों में चिंता का माहौल है कि, आखिर उन्हें हुआ क्या है. साथ ही इस वायरल फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर मिथुन चक्रवर्ती के बारे में कई अफवाहें भी फैल रही है. ऐसे में अब मिथुन दा के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने अपने पिता की तबियत व स्वास्थ्य को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि, मिथुन दा को किडनी स्टोन की तकलीफ होने के चलते अस्पताल में दाखिल कराया गया. किंतु अब उनकी तबियत बिल्कुल ठीेक है. अत: फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है.

Back to top button