मुंबई/दि.१६- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से उनके जुहू स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की। यह मुलाकात तकरीबन एक घंटे चली. अभिनेता के घर से निकलकर संघ प्रमुख बिना कुछ बोले चले गए, लेकिन अभिनेता ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि उनका और संघ प्रमुख का आध्यात्मिक रिश्ता है. आगामी पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उनकी मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
मोहन भागवत से हुई मुलाकात पर बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि हमारा बहुत गहरा आध्यात्मिक रिश्ता है. बस इसी वजह से यह मुलाकात हुई है. मिथुन ने कहा कि हमारी पहले बात हुई थी कि जब भी वह मुंबई आएंगे तो हम जरूर मिलेंगे. मोहन भागवत जी मेरे घर पर आये इसका मतलब यह है कि वह मुझे और मेरे परिवार को बहुत प्यार करते हैं. इस मुलाकात को राजनीति से जोड़कर बिल्कुल ना देखा जाए. राजनीति से इसका दूर-दूर तक कोई भी लेना देना नहीं है.
2019 में भी संघ प्रमुख ने की थी मुलाकात
हालांकि, इससे पहले नागपुर के संघ मुख्यालय में मिथुन चक्रवर्ती और मोहन भागवत के बीच साल 2019 में भी इसी तरह की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद अभिनेता के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई गई थीं.
भाजपा दे सकती है मिथुन को टिकट
राजनीतिक जानकारों की मानें तो बतौर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की पश्चिम बंगाल में पॉपुलरिटी है. भाजपा इसी का फायदा उठाते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है. यह भी अटकलें लगाईं जा रही हैं कि वे भाजपा के स्टार प्रचारक हो सकते हैं.
टीएमसी के सांसद रह चुके हैं मिथुन
मिथुन चक्रवर्ती इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं. हालांकि लगातार सदन में गैरहाजिर रहने की वजह से उन्होंने खुद ही राज्यसभा की सदस्यता से तब इस्तीफा दे दिया था. अब एक बार फिर से मिथुन चक्रवर्ती पर क्चछ्वक्क डोरे डालते हुए नजर आ रही है.