महाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक बच्चु कडू ने दी उध्दव ठाकरे को जन्मदिवस पर शुभकामनाएं

शिवसेना पार्टी प्रमुख के तौर पर किया उध्दव ठाकरे का उल्लेख

मुंबई/दि.27– राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे का 62 वां जन्मदिवस आज उनके मुंबई स्थित निवास ‘मातोश्री’ बंगले पर बडी धूमधाम से साथ मनाया जा रहा है. जहां पर समूचे राज्य से आये सेना पदाधिकारियों व शिवसैनिक उन्हें अपनी शुभकामनाएं देने हेतु पहुंच रहे है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनके जन्मदिन को लेकर शुभकामना संदेशोें के आदान-प्रदान का सिलसिला चल रहा है. इसके अलावा अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी उध्दव ठाकरे को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. जिनमें शिवसेना के बागी नेता व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस सहित पूर्व मंत्री व विधायक बच्चु कडू का भी समावेश रहा. लेकिन जहां शिवसेना में बगावत करनेवाले सीएम एकनाथ शिंदे सहित अन्य सेना विधायकों ने जन्मदिन की शुभकामना देते समय उध्दव ठाकरे के नाम के सामने शिवसेना पार्टी प्रमुख का संबोधन लगाना टाला. वही प्रहार पार्टी के मुखिया व विधायक बच्चु कडू ने जन्मदिन की शुभकामना देते समय उध्दव ठाकरे को शिवसेना का पार्टी प्रमुख संबोधित किया.उल्लेखनीय है कि, महाविकास आघाडी सरकार में शिवसेना के कोटे से राज्यमंत्री रहनेवाले बच्चु कडू ने विगत माह शिवसेना में हुई बगावत के बाद शिंदे गुट का समर्थन किया था और शिंदे गुट में शामिल निर्दलीय विधायकों का नेतृत्व भी बच्चु कडू ही कर रहे थे. इस बगावत की वजह से ही महाविकास आघाडी सरकार अल्पमत में आकर गिर गई और शिवसेना में दो फाड हो गई. जिसके बाद अब शिंदे गुट की नजर शिवसेना पार्टी और पार्टी के चुनाव चिन्ह पर है. साथ ही शिंदे गुट ने सीएम एकनाथ शिंदे को शिवसेना का नया नेता भी चुन लिया है और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. हालांकि शिंदे गुट ने पार्टी प्रमुख पद को लेकर कोई घोषणा नहीं की. ऐसे में इस पद पर अब भी उध्दव ठाकरे ही है. परंतू शिंदे गुट द्वारा उध्दव ठाकरे के लिए पार्टी प्रमुख का संबोधन लगाना टाला जाता है. ऐसे में शिंदे गुट का समर्थन कर रहे विधायक बच्चु कडू द्वारा उध्दव ठाकरे के लिए शिवसेना पार्टी प्रमुख का संबोधन प्रयोग में लाये जाने को लेकर चर्चा चल पडी है कि, अब कहीं शिंदे गुट में तो फुट नहीं पडने जा रही.

Related Articles

Back to top button