महाराष्ट्र

विधायक खोत का बेटा सागर अब भी फरार

स्वाभिमानी तहसील अध्यक्ष माने से मारपीट का मामला

इस्लामपुर/दि.10 – वालवा तहसील अंतर्गत तांबवे गांव निवासी स्वाभिमानी युवा आघाडी के तहसील अध्यक्ष रविकिरण राजाराम माने के घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में कासेगांव पुलिस ने गत रोज तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया. वहीं इस मामले में नामजद किये गये विधायक सदाभाउ खोत का बेटा सागर खोत अब भी फरार है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के चलते रयत क्रांति के कार्यकर्ता माने से चीढे हुए थे. सोमवार की रात 9 बजे जब माने अपने घर में भोजन करने बैठे थे, तभी विधायक सदाभाउ खोत के बेटे सागर खोत सहित उनके अन्य तीन साथी चाकू व तलवार लेकर माने के घर में घुसे तथा माने को धमकाते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. पश्चात सभी लोग मौके से भाग गये. जिसके बाद माने परिवार द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर कासेगांव पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं विधायक सदाभाउ खोत का बेटा सागर खोत अब भी फरार है.

Related Articles

Back to top button