विधायक प्रवीण पोटे ने शिवशक्ति मंदिर में किए दर्शन

अमरावती/दि.11– महाशिवरात्रि के पर्व पर अंबागेट के पास शिवशक्ति मंदिर में भोलेनाथ के परमभक्त रतन डेंडूले और भाविको द्वारा आयोजित उत्सव में विधायक भाजपा शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल और महासचिव चेतन पवार एवं अन्य दर्शन के लिए पहुंचे. उस समय का यह चित्र.