अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
विधायक राणा कल लेंगे मनपा में ग्राउंड लेवल पर कार्यो का जायजा
आयुक्त के साथ समीक्षा बैठक
अमरावती/ दि. 2- विधायक रवि राणा ग्राउंड लेवल पर काम करनेवाले सभी विभागों के अधिकारियों के साथ महापालिका में समीक्षा बैठक लेने जा रहे हैं. कल शुक्रवार 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे मनपा आयुक्त के कक्ष में यह बैठक आयोजित होने की जानकारी राणा के सचिव उमेश ढोणे ने दी और बताया कि बैठक मैराथन अर्थात विस्तृत होगी. जिसमें सभी विभागों से संबंधित जन शिकायतें और समस्याओं के बारे में चर्चा व निर्णय होंगे.
नववर्ष 2025 में विधायक राणा सभी विभागों के अधिकारियों को बुलाकर नागरिकों के प्रलंबित कार्य और समस्याएं हल करने के लिए कहेेंगे. आवास योजना के कामकाज की समीक्षा करेंगे. सफाई संबंधी निर्देश देंगे. बैठक में आचार संहिता खत्म होने के बाद स्वीकृत विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे.