महाराष्ट्र

विधानसभा अध्यक्ष का राजदंड ले भागे विधायक रवि राणा

पावस सत्र का दूसरा व अंतिम दिन हंगामे व शोरगुल की भेट चढा

मुंबई/दि.6 – भाजपा के 12 विधायकों के निलंबन को लेकर विधानसभा और विधानसभा के बाहर जबर्दस्त हंगामे की स्थिति देखी गई और भाजपा की ओर से आयोजीत अभिरूप विधानसभा को बंद कराने हेतु कार्रवाई किये जाने के दौरान निर्दलीय विधायक रवि राणा ने विधानसभा में आकर मौका देखते ही विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखा राजदंड उठा लिया और वहां से निकल गये. विधायक राणा द्वारा राजदंड को उठाये जाते ही सदन में ‘मार्शल कहां है, इन्हें सदन से बाहर निकालो’ जैसा शोरगुल शुरू हो गया. साथ ही यह भी कहा गया कि, राजदंड उठा लिये जाने की वजह से सदन के कामकाज पर कोई फर्क नहीं पडेगा और किसानों को लेकर जारी चर्चा शुरू ही रहेगी.
इस समय सत्ता पक्ष के विधायक भास्कर जाधव द्वारा आरोप लगाया गया कि, विधानसभा के बाहर चल रही अभिरूप विधानसभा में पूर्व विधायक पुरोहित द्वारा बेहद गोपनीय दस्तावेज बांटे जा रहे है, जबकि कोविड संक्रमण को देखते हुए विधायकों को केवल अपने स्वीय सहायक के साथ ही विधान भवन परिसर में आने की अनुमति है. इसके बावजूद एक पूर्व विधायक द्वारा गैरकानूनी तरीके से विधान भवन में उपस्थित होकर गोपनीय दस्तावेजों का वितरण किया जा रहा है. ऐसे में इन दस्तावेजों एवं प्रतिरूप विधानसभा में लगाये गये स्पीकर को जप्त किया जाये. साथ ही विधायक पृथ्वीराज चव्हाण ने भी कहा कि, जब तक इस अभिरूप विधानसभा पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक विधानसभा का कामकाज नहीं चलने दिया जायेगा. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के बाहर बांटे जा रहे दस्तावेजों तथा माईक को जप्त करने का आदेश दिया. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इस संदर्भ में मार्शल को आदेश दिये जाते ही सदन के भीतर व बाहर जबर्दस्त गहमागहमी मच गयी. साथ ही दो दिवसीय पावस सत्र का दूसरा व अंतिम दिन पूरी तरह से शोरगुल व हंगामे की भेंट चढ गया.

Related Articles

Back to top button