अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक रवि राणा ने मुंबई में महामानव को दी आदरांजलि

अमरावती/दि.7-विधायक रवि राणा ने मुंबई में महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन पर डॉ. बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आदरांजलि अर्पित की और विनम्र अभिवादन किया. विधायक राणा ने कहा कि, भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के कार्यों का स्मरण कर तथा उनके विचारों पर चलकर देश की जनता और हर तबके को न्याय दिलवाना ही सही मायने में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को विनम्र आदरांजलि होगी. विधायक रवि राणा ने मुंबई के श्रावस्ती सांस्कृतिक मंडल परिसर में स्थापित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र अभिवादन किया.

Back to top button