महाराष्ट्र

विधायक सतीश चव्हाण पुन: अजीत पवार गुट में होंगे शामिल

छत्रपति संभाजी नगर/ दि. 18 – शरद पवार की राष्ट्रवादी पार्टी से गंगापुर विधानसभा का चुनाव लडनेवाले मराठवाडा पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक सतीश चव्हाण पुन: अजीत पवार गुट में शामिल होंगे. शिर्डी में आज से शुरू होेनेवाले राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत पवार गुट के अधिवेशन में वे पुन: प्रवेश करेंगे. प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था. विधानसभा का चुनाव में वे परास्त हुए. लेकिन उनका विधान परिषद सदस्यत्व अब भी कायम है. अब तटकरे ने उनका 90 दिनों का निलंबन वापस लिया है.

 

Back to top button