विधायक सुलभा खोडके ने विधानसभा में रखी मेलघाट की समस्याएं
मुंबई/दि.25- महाराष्ट्र विधानसभा का इस समय पावस सत्र चल रहा है और इस सत्र के पांचवे दिन कुपोषण के मुद्दे को लेकर अच्छा-खासा हंगामा मचा, जब राज्य के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने मेलघाट के विगत एक माह के आंकडे दिखाते हुए आदिवासी मंत्री विजयकुमार गावित को घेरने का प्रयास किया. वही अमरावती निर्वाचन क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके ने मेलघाट में व्याप्त कुपोषण की भीषण समस्या से सभागृह को अवगत कराया. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, मेलघाट की महिलाओं को भी प्रसूति व बाल संगोपन के लिए छह माह का संवैतनिक अवकाश मिलना चाहिए और मेलघाट की महिलाओं का समूपदेशन करना मौजूदा समय की सबसे बडी जरूरत है.
इस समय विधायक सुलभा खोडके ने यह भी कहा कि, एक ओर तो हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है, वही दूसरी ओर आजादी के 75 वर्ष बाद भी मेलघाट सहित राज्य के आदिवासी बहुल क्षेत्र कुपोषण जैसी समस्या का सामना कर रहे है. यह अपने आप में एक शोकांतिका है. इसके साथ ही नवप्रसूता महिलाओं को प्रसूति के एक-दो माह बाद ही खेतों में काम करने हेतु जाना पडता है. यह भी बिल्कुल ठीक नहीं है. अत: उन्हें प्रसूति एवं बाल संगोपन हेतु कम से कम छह माह का संवैतनिक अवकाश दिया जाना चाहिए. साथ ही उन्हें अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करने हेतु समुपदेशन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जानी चाहिए.