अमरावतीमहाराष्ट्र

वृद्धाश्रम में अन्नदान कर विधायक तायडे का जन्मदिन मनाया

* प्रवीण तायडे मित्र परिवार का उपक्रम
परतवाडा/दि.1– अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रवीण तायडे का जन्मदिन सामाजिक उपक्रम के साथ मनाया गया. इस निमित्त भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से परतवाडा-चांदूर बाजार मार्ग के विसावा वृद्धाश्रम में अन्नदान किया गया.
इस अवसर पर किसी भी तरह की बैनरबाजी, पटाखों की आतीशबाजी न करते हुए सादगीपूर्वक और समाजोपयोगी मार्ग से जन्मदिन मनाया गया. भाजपा कार्यकर्ता उज्वल पाटिल, निखिल भुजाडे, भूषण वैराले, अंकुश अडगोकर ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वरिष्ठ नागरिकों को भोजन वितरीत किया और उनके आशीर्वाद से विधायक तायडे को शुभेेच्छा दी. सामाजिक कार्य का आदर्श रख किये गये इस उपक्रम की अनेकों ने प्रशंसा की.

Back to top button