महाराष्ट्र

विधायकों को मुफ्त नहीं, 70 लाख में फ्लैट देंगे

सभी ओर आलोचना होने के बाद अजित पवार का स्पष्टीकरण

मुंबई/दि.26राज्य के 300 विधायकों को मुंबई के गोरेगांव में फ्लैट बनाकर दिया जाएगा. यह मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे और गृहनिर्माण मंत्री की घोषणा को लेकर सोशल मीडिया पर तीव्र आलोचनाएं शुरु हुई. यह फ्लैट मुफ्त नहीं देंगे, उनसे जगह की कीमत और निर्माण कार्य का खर्च वसूल किया जाएगा, ऐसा उपमुख्यमंत्री अजित पवार और निर्माण कार्य मंत्री जितेंद्र आह्वाड ने स्पष्टीकरण दिया.

किराये के लिए प्रति माह 1 लाख रुपए शुरु रहेगा
– मनोरा विधायक निवास गिराये जाने व मैजेस्टिक विधायक निवास बंद होने के कारण पहले वहां रहने वाले विधायकों को किराये का घर लेने के लिए 1 लाख रुपए प्रति माह दिया जाता है.
– विधायकों को गोरेगांव में फ्लैट देने के बाद उनका यह किराया बंद नहीं किया जाएगा, ऐसा भी अजित पवार ने स्पष्ट किया. उन्होेंने कहा कि दो बातों को कोई भी संबंध नहीं.
– मनोरा विधायक निवास का काम रुका हुआ है, उसकी परेशानी दूर कर निर्माण कार्य शुरु करने के चरण में काम आ गया है, ऐसी जानकारी अजित पवार ने दी.

Related Articles

Back to top button