अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के खिलाफ मनसे आक्रामक
अबीर-गुलाल फिल्म प्रदर्शित नहीं होने देने की चेतावनी

मुंबई/दि.2 – गत रोज अबीर-गुलाल फिल्म का टिजर प्रदर्शित हुआ. जिसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान द्वारा मुख्य भूमिका निवाई गई है, लेकिन इस टिजर के प्रदर्शित होने के बाद कुछ ही घंटो के भीतर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने महाराष्ट्र में इस फिल्म के प्रदर्शन का विरोध करना शुरु किया है. जिससे यह फिल्म मुश्कील में फसी दिखाई दे रही है.
इस संदर्भ में मनसे नेता अमेय खोपकर ने जानकारी देते हुए कहा कि, फिल्म के निर्माताओं द्वारा जब इस फिल्म के प्रदर्शन की घोषणा की गई तब हमें इसकी जानकारी मिली. लेकिन हम इस फिल्म को महाराष्ट्र में प्रदर्शित नहीं होने देंगे, क्योंकि इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को लिया गया है और यदि इसके बावजूद भी फिल्म को प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया तो मनसे द्वारा इसका पूरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा.