महाराष्ट्र

दहीहांडी मनाने को लेकर मनसे आक्रामक

अविनाश जाधव पुलिस हिरासत में

ठाणे/दि.30 – दहीहांडी का उत्सव मनाने को लेकर मनसे ने आक्रामक भूमिका अपनायी है और ठाणे में बाकायदा दहीहांडी मनाने हेतु स्टेज बनाने का काम भी शुरू किया गया. जिसे पुलिस ने बंद करा दिया. पश्चात मनसे के पालघर व ठाणे जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव ने अनशन करना शुरू किया. वहीं बिना अनुमति दहीहांडी का स्टेज बनाये जाने की वजह से पुलिस ने अविनाश जाधव को गिरफ्तार कर लिया है तथा उन्हें नौपाडा पुलिस थाने में रखा गया है.
राज्य में सभी तरह के राजनीतिक कार्यक्रमों को अनुमति दी जा रही है. जिनमें बडे पैमाने पर भीडभाड हो रही है. किंतु बावजूद इसके हिंदू त्यौहारों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. इस आशय का आरोप लगाते हुए अविनाश जाधव ने सरकार पर हल्लाबोल करते हुए दहीहांडी का उत्सव मनाने की घोषणा की थी और नौपाडा के भगवति मैदान पर मनसे द्वारा दहीहांडी का कार्यक्रम आयोजीत करने हेतु स्टेज बनाने की शुरूआत भी की गई. किंतु पुलिस द्वारा काम रोके जाने का आदेश दिये जाते ही मनसे सैनिकों ने यहां पर आंदोलन करना शुरू किया और जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने अविनाश जाधव सहित सभी आंदोलनकारी मनसे सैनिकों को अपनी हिरासत में लिया.

Back to top button