महाराष्ट्र

चंद्रपुर में मनसे का रहेगा उम्मीदवार

विदर्भ में एकमात्र सीट पर लोकसभा लडेगी पार्टी

* मुंबई, नाशिक, पुणे में भी इंजिन के प्रत्याशी

मुंबई/दि.10– राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है. पार्टी ने 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की है. मुंबई की सभी 6 लोकसभा सीटों के लिए मनसे पुणे, सोलापुर, चंद्रपुर, नाशिक, कल्याण, ठाणे, रायगढ और बारामती से अपने उम्मीदवार उतारेगी.

परप्रांतीय विरोध की राजनीति के लिए पहचाने जाने वाली पार्टी अपने हिंदीभाषी नेता वागीश सारस्वत को भी उम्मीदवार बना सकती है. सूत्रों के अनुसार इन 14 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की है. मनसे महासचिव वागीश सारस्वत उत्तर पश्चिम मुंबई से मनसे उम्मीवार हो सकते हैं. राज ठाकरे के कहने पर पत्रकारिता छोड उनके साथ जुडे वागिश लंबे समय से मनसे अध्यक्ष के साथ हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सुपुत्र सांसद श्रीकांत शिंदे के सामने मनसे अपने इकलौते विधायक राजू पाटिल को उतार सकती है. दक्षिण पूर्व मंत्री बाला नांदगावकर और दक्षिण मध्य मुंबई से पूर्व मंत्री बाला नांदगावकर और दक्षिण मध्य मुंबई से पूर्व विधायक नितिन सरदेसाई उम्मीदवार हो सकते हैं. उत्तर पूर्व मुंबई सीट से मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे लोकसभा चुनाव में मनसे ने कोई उम्मीदवार खडा नहीं किया था.

Related Articles

Back to top button