महाराष्ट्र

मनसे नेता अविनाश जाधव पर फिरौती मांगने का आरोप

सर्राफा व्यापारी ने की शिकायत

* मनसे सैनिक आक्रामक होने की संभावना
मुंबई/दि.3– मनसे नेता अविनाश जाधव और वैभव ठक्कर पर पुलिस ने जबरन वसूली का आरोप लगाया है. सराफा शैलेश जैन की शिकायत पर लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है. ऐसे में जब लोकसभा चुनाव की धामधूम शुरु रहने पर मनसे को बडा झटका लगने की संभावना है.

सर्राफा से फिरौती मांगने का आरोप
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सराफा से फिरौती मांगी गई. जब सराफा ने अविनाश जाधव के दोस्त वैभव ठक्कर को हिसाब के लिए बुलाया तो अविनाश जाधव ने वहां सराफा के बेटे से मारपीट की. शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि जाधव ने जैन को उठाकर ले जाने और नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर 5 करोड रुपये मांगे हैं. इस बीच, जैन की शिकायत के मुताबिक पुलिस ने दोनों जाधव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

* अविनाश जाधव ने आरोपों से इनकार किया
वहीं अविनाश जाधव ने इन आरोपों से इनकार किया है. जाधव ने कहा, वैभव नाम के एक व्यक्ति ने मुझे फोन किया और बताया कि, मुझे और मेरी पत्नी को अगवा करके रखा है. मैंने उससे पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन करने के लिए कहा. उसके बाद, मैं मदद के लिए पुलिस के साथ वहां गया.

* मामले संबंध में कोई जानकारी नहीं
अविनाश जाधव ने यह भी कहा है कि उन्हें अपने खिलाफ दर्ज अपराध के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अविनाश जाधव महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ठाणे जिला अध्यक्ष हैं. वह राज ठाकरे के बेहद वफादार माने जाते हैं. चूंकि जाधव के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है, इसलिए संभावना है कि मनसे सैनिक आक्रामक हो जाएंगे.

Related Articles

Back to top button