अकोलामहाराष्ट्र

मनसे कार्यकर्ताओं ने अकोला-पिंपलखुटा बस की तोडफोड की

तुलंगा खुर्द में मनसे के बैनर फटी अवस्था में मिले

अकोला /दि.14– जिले के तुलंगा खुर्द में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना शाखा की बैनर फटी अवस्था में मिले. इस घटना के निषेधार्थ मनसे कार्यकर्ताओं ने अकोला-पिंपलखुटा बस की भारी तोडफोड की. इस प्रकरण में बस चालक की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चान्नी पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मनसे कार्यकर्ताओं की इस आक्रामक भूमिका के विरोध में यात्रियों ने निराशा व्यक्त की. बस की तोडफोड कर हंगामा क्यों मचा रहे हो? जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जाकर अनशन करों, ऐसी सलाह एक यात्री ने दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जिले के पातुर तहसील के तुलंगा खुर्द में मनसे की शाखा स्थापित की गई है. इस शाखा का फलक गांव में प्रमुख स्थान पर लगाया गया है. दो दिन पूर्व यह फलक फटी अवस्था में मिला. इस कारण मनसे कार्यकर्ता संतप्त हो गये और बुधवार को पिंपलखुटा से अकोला की तरफ जा रही एमएच-07/सी-9107 क्रमांक की एसटी महामंडल की बस को निशाना बनाया. तुलंगा खुर्द में बस रुकने पर अचानक 5 पुरुष और दो महिलाएं बस के सामने पहुंचे. इनमें से 3 युवकों के पास हाथ में लाठियां दी. उन्होंने लाठी से बस के कांच की तोडफोड की. उन्हें रोकने का प्रयास किया तब तीनों युवकों ने चालक संतोष राउत व वाहन अश्विन पाटिल के साथ धक्कामुक्की की. पश्चात बस चालक संतोष दिगंबर राउत ने एसटी बस चान्नी पुलिस स्टेशन में लाकर खडी कर दी. बस की तोडफोड करने वाले के खिलाफ उसने शिकायत दर्ज की. इस प्रकरण में पुलिस ने राजेश बोरकर, सोपान बुंदे, विकास शेवलेकर, गोविंदा शेवलेकर, विलास शेवलेकर, आरती शेवलेकर, निर्मला शेवलेकर के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के समय बस से 82 यात्री अकोला की तरफ जा रहे थे. मनसे कार्याकर्ताओं द्वारा अचानक आक्रामक भूमिका लेकर बस की तोडफोड किये जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इस कारण संतप्त यात्रियों ने मनसे कार्यकर्ताओं को काफी फटकार लगाई. इसके बावजूद मनसे कार्यकर्ता किसकी सुनने तैयार नहीं थे.

Back to top button