महाराष्ट्र

२० फीसदी तक बढ सकता है मोबाइल फोन का बिल

कंपनियां दिसंबर से जनवरी के बीच रेट बढाने की तैयारी में

मुंबई ./दि.२० – देश की तीन दूर संचार कंपनियां वोडाफोन, आईडीया, एयरटेल और रिलायन्स जीओ जल्द ही अपनी सेवाएं महंगी करने की तैयारी कर रही है. इंड्रस्टिज ए्नसपर्ट का कहना है कि, किमतों में बढोत्तरी आगामी दिसंबर से जनवरी माह के बीच हो सकती है. तीनों ही कंपनियां टेरीफ में २० फीसदी बढोत्तरी करेंगी. वित्तीय सेवा कंपनी मोतिलाल ओसवाल फाईनेंशियल सर्विसेस के वी.पी. रिसर्च अली अजगर शाकीर के मुताबिक पहले वोडाफोन व आईडीया कंपनी अपनी किमतों में इजाफा करेंगी और उसके पश्चात एअरटेल ओर जीओ अपनी किमतें बढाएंगे. क्योंकि एअरटेल और जीओ दोनों ही कंपनियां पहले किमत बढाकर अपने ग्राहक खोना नहीं चाहती. अली अजगर ने बताया कि, किमतों में बढोत्तरी उम्मीद से पहले भी हो सकती है. क्योंकि ज्यादातर आर्थिक गतिविधिया कोरोना से पहले के स्तर पर पहुंच गई है. वहीं आनंद राठी स्नियुरिटिज के टेलिकॉम एनालिस्ट नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि, टेलिकॉम की दरें बढाना तय है. बस देखना यह है कि, नये साल से पहले किमते बढाई जाती है या नये साल के बाद. सोलंकी का कहना है कि, किमतों में १० फीसदी के करीब बढोत्तरी हो सकती है. वोडा, आईडीया ही इसके लिए पहला कदम उठाएंगी. मोतीलाल ओसवाल फाईनेंशियल सर्विसेज की एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक टेरीफ से २० फीसदी बढोत्तरी से एअरटेल का प्रति व्यक्ति राजस्व बढकर १७८ रुपए, जीओ का १६७ रुपए और वोडा, आईडीआय का १४० रुपए हो सकता है. अली अजगर ने बताया कि, राजस्व में बढोत्तरी से वोडा, आईडीया के पास कैश बढेगी, लेकिन उनकी जरुरतें फिर भी पूरी नहीं हो पाएंगी.

अपनी जरुरतों को पूरी करने के लिए वोडा, आईडीया को टेरिफ में कम से कम ७४ फीसदी का इजाफा करना होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अलबत्ता एअरटेल और जीओ को इससे जरुर फायदा होगा. क्योंकि दोनों ही कंपनियां पहले से ऑपरेटींग प्रॉफिट में है. अब उनका मुनाफा और भी बढ जाएगा. टेलिकॉम दरों में बढोत्तरी के बाद दुनिया में सबसे सस्ती दूरसंचार सेवा वाला देश बना रहेंगा. वहीं सोलंकी का कहना है कि, भारत में टेलिकॉम टेरिफ इतना कम है कि, आने वाले समय में टेरिफ बढने के बावजूद भारत में दूरसंचार सेवाएं सबसे सस्ती बनी रहेगी.

Related Articles

Back to top button