महाराष्ट्र

मोबाईल चोर को किया यूपी से गिरफ्तार

अपराध शाखा की कार्रवाई

वर्धा /दि 11– स्थानीय अपराध शाखा ने उत्तर प्रदेश से मोबाईल चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 7 मोबाईल व नकद राशि सहित कुल 1 लाख 2 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम बहराइच जिले के नानपारा ग्राम निवासी इमरान उर्फ डबला नजीर खान है.
जानकारी के मुताबिक वर्धा के गणेशनगर निवासी गौरव बाबाराव सेलुकर की झंडा चौक कच्छी लाईन में गौरव सेल्स नामक मोबाईल दुकान है. इश दुकान का शटर तोडकर शातीर चोर ने मोबाईल चुरा लिए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तब मिली जानकारी के आधार पर एलसीबी के दल ने आरोपी इमरान उर्फ डबला को उत्तर प्रद्श के नानपारा से गिरफ्तार कर ुसके पास से सात मोबाईल बरामद किए. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

 

Back to top button