मोदी ने पूरा किया करोडों लोगों का सपना : फडणवीस
राम मंदिर भूमिपूजन पर भाजपा ने मनाया आनंदोत्सव
मुंबई/दि.६ – विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राम मंदिर का भूमिपूजन एक ऐतिहासिक दिवस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोडों लोगों के प्रभू श्रीराम के मंदिर निर्माण के सपने को पूरा किया है. बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के मौके पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आनंदोत्सव मनाया गया. भाजपा के आनंदोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश और प्रदेश संगठन मंत्री विजयराव पुराणिक समेत कई नेता मौजूद थे. पार्टी की तरफ से जगह-जगह भजन किर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए गए. फडणवीस ने कहा कि, मीरबाकी ने १५२८ में राम मंदिर को तोडा था. तकरीबन ४९० साल बाद उस मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है. यह विश्व की अनोखी घटना है कि विदेशी आक्रांता द्बारा तोडा गया मंदिर दोबारा पुनर्निर्मित हो रहा है. फडणवीस ने कि कि प्रभू श्रीराम राष्ट्र पुरुष हैं. उन्होंने हमें जीवन की मर्यादाएं सिखायी हैं. वह ऐसे ईश्वर हैं जिन्होंने चमत्कार किए बिना कर्म के आधार पर यह दिखाया कि हम असुरी शक्ति को नष्ट कर सकते हैं. फडणवीस ने कि कि मंदिर निर्माण के यज्ञ में ४९० सालों में जिन-जिन लोगों ने आहूती दी उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.