अंबानी व अदानी से लोगों का ध्यान भटकाना चाह रहे है मोदी
राकांपा नेता शरद पवार ने साधा तीनों की दोस्ती पर निशाना
पुणे/दि.10– अदानी व अंबानी जैसे बडे-बडे उद्योजकों के साथ रहने वाली अपनी दोस्ती को लेकर कोई चर्चा न हो और इसकी वजह से भाजपा को किसी भी तरह के नुकसान का सामना न करना पडे, इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने चुनावी भाषणों में इधर-उधर की बातें करते हुए लोगों के ध्यान को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. इस आशय का प्रतिपादन राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के मुखिया शरद पवार द्वारा किया गया.
कर्मवीर भाउराव पाटिल की पुण्यतिथि निमित्त आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने सातारा पहुंचे शरद पवार ने पत्रकारों से संवाद साधते समय कहा कि, अदानी व अंबानी द्वारा कांग्रेस को पैसे दिये जाने की बात पूरी तरह से गलत है और अदानी व अंबानी के हित संबंध किसके साथ जुडे हुए है और वे किसके दोस्त है. यह बात हर कोई बहुत अच्छे से जानता है. साथ ही शरद पवार ने यह भी कहा कि, लोकसभा चुनाव के तहत अब तक तीन चरणों में मतदान हो चुका है और तीनों चरणों में हुए मतदान से स्पष्ट हो गया है कि, मुस्लिम समूदाय बिल्कुल भी भाजपा के समर्थन में नहीं है. जिसकी वजह से अब पीएम मोदी ने अपने भाषणों की भाषा को बदल दिया है और वे खुलकर हिंदू-मुस्लिम करने लगे है. लेकिन इसका भी भाजपा को कोई विशेष फायदा नहीं होगा.