मुंबई./दि.29- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने देश की केंद्रीय सत्ता में रहने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को लेकर कड़े शब्दों में आलोचना की है. ताकि सत्ता में आने से पहले मोदी एवं भाजपा द्वारा दिए गए आश्वासन व सत्ता में आने के बाद उन आश्वासनों से संबंधित आंकड़ों को सामने रखते हुए पवार ने व्यंगात्मक अंदाज में जानना चाहा कि मोदी जी क्या यहीं है अच्छे दिन? इसके साथ ही राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने बिलकिस बानो मामले को लेकर पी.एम. मोदी को लालकिले से दिए गए भाषण की याद दिलाई. जिसमें उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की थी.
ठाणे में बुलाई गई पत्रवार्ता में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि आज केंद्र सहित राज्य में एक ही विचारधारा वाले लोगों के हाथ में सत्ता है. जो अपने खिलाफ उठने वाली हर तरह की आवाज को दबा देना चाहते हैं. यही वजह है कि केंद्रीय जांच एजंसियों का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है और महंगाई व बेरोजगारी जैसे मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाकर उन्हें जाति व धर्म जैसे बेवजह के मुद्दों में उलझाया जा रहा है.