महाराष्ट्र

सूखाग्रस्तों के पशुओं के लिए चारा भेजने से अमूल पर खफा थे मोदी

चलाया था मुकदमा, शरद पवार का आरोप

सोलापुर/दि.27दस साल पहले महाराष्ट्र में सूखा स्थिति रहने पर हमारे अनुरोध पर गुजरात की अमूल कंपनी ने पशुओं के लिए चारा भेजा था. उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी थे, किंतु अमूल ने महाराष्ट्र में चारा भेजने की बात पर संतप्त होकर मोदी के गुजरात सरकार ने अमूल के प्रमुख पर मामला दर्ज किया था. महाराष्ट्र के सूखाग्रस्तों के पशुओं के लिए चारा भेजना यह अमूल कंपनी का अपराध था क्या? ऐसा सवाल राष्ट्रवादी  गुट के नेता शरद पवार ने किया. उन्होंने कहा कि, आज वही मोदी प्रधानमंत्री है. उनकी नीति किसान विरोधी है, ऐसा आरोप शरद पवार ने किया. माढा लोकसभा के राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के उम्मीदवार धैर्यशील मोहिते-पाटिल के प्रचारार्थ करमाला में आयोजित जनसभा में पवार ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे शब्दों में हमला बोला. इस सभा में शिवसेना शिंदे गुट के करमाडा के पूर्व विधायक नारायण पाटिल ने राष्ट्रवादी शरद पवार गुट में प्रवेश किया. इस समय वरिष्ठ नेता विजयसिंह मोहिते-पाटिल उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button