मोदी को देश की और विपक्ष को अपने बच्चों की चिंता
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने विपक्ष की बैठक पर कसा तंज
मुंबई/दि.23 – बिहार की राजधानी पटना में देश के 15 विपक्षी दलों ने एकसाथ आते हुए भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने हेतु बैठक बुलाई है. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के खिलाफ विपक्ष की रणनीति तय की जा रही है. ऐसे में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इस बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि, जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका जाकर देश का सिर गर्व से उंचा कर रहे है तथा देश हित की चिंता कर रहे है. वहीं विपक्षी नेता अपने परिवार और बाल-बच्चों के हितों को देखते हुए भाजपा के खिलाफ लामबंद हो रहे है. बावनकुले के मुताबिक विपक्षी नेताओं को आम जनता की कोई चिंता नहीं है. बल्कि वे अपने बच्चों के राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित है. सोनिया गांधी चाहती है कि, उनके बेटे राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने, वहीं शरद पवार को सुप्रिया सुले की और उद्धव ठाकरे को आदित्य ठाकरे की चिंता है. ऐसी ही व्यक्तिगत चिंताओं के चलते तमाम विपक्षी नेता आज पीएम मोदी और भाजपा के खिलाफ एकजूट दिखाई दे रहे है, लेकिन यह विपक्षी एकता ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. क्योंकि वर्ष 2024 के संसदीय चुनाव पश्चात देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है. यह अभी से तय है.
* मोदी हटाओ नहीं, परिवार बचाओ बैठक है यह
– डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने भी साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पटना में हो रही विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि, पटना में विपक्ष की मोदी हटाओ बैठक नहीं हो रही, बल्कि यह परिवार बचाओ बैठक है. क्योंकि विपक्ष के सभी नेताओं द्बारा परिवार वाद की राजनीति की जाती है और पीएम मोदी व भाजपा की वजह से उनके परिवारों का राजनीतिक भविष्य खतरे में पड गया है. विपक्षीय नेताओं को देश के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं है. बल्कि वे हर संभव तरीका अपनाकर देश की सत्ता हासिल करते हुए अपना और अपने परिजनों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते है.