मुंबई/दि.12– राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाविकास आघाडी पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि, विगत कुछ वर्षों के दौरान विभिन्न परियोजनाएं पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरु हुई है. जिसके चलते विकास की गाडी तेज रफ्तार ढंग से चल रही है. वहीं विपक्ष की गाडी सही ढंग से पटरी पर भी खडी नहीं रह पा रही.
पीएम मोदी के हाथों विविध विकास प्रकल्पों के भूमिपूजन व लोकार्पण के अवसर पर सीएम शिंदे ने कहा कि, वर्ष 2014 तक देश में हर दिन औसतन 4 किमी रेल्वे पटरी का काम हुआ करता था और आज रोजाना 10 से 15 किमी की रफ्तार से काम हो रहा है. इसके अलावा पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘लोकल फॉर वोकल’ तथा ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ जैसी योजनाएं शुुरु करने के साथ ही 1300 करोड रुपयों की रेल परियोजनाएं महाराष्ट्र में शुरु करते हुए बडे पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराये गये. जिसके चलते पीएम मोदी की गाडी पटरी पर फर्राटा भर रही है. वहीं विपक्षियों की गाडी बेपटरी हो गई है.